CASS ( उपभोक्ता मानवाधिकार )

आत्मा निर्भर भारत

CASS NGO के द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकारों के अंतर्गत रोजगार पाने की योजनाओं जैसे नरेगा, मनरेगा, महिला रोजगार, प्रधान मंत्री रोजगार योजना आदि की जानकारी और रोजगार के साधन प्रदान करती है। CASS NGO अभी तक 1500+ परिवार का जीवन स्तर सुधार के लक्ष्य को हासिल कर लिया है।

CASS NGO पर रोजगार के लिए कंप्युटर, मोबाइल टेक्नोलॉजी, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, मीडिया की जानकारी के साथ अन्य लघु उद्योगों मैं काम आने वाले साधन का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां मार्केटिंग स्किल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, ब्यूटी पार्लर, सिलाई प्रशिक्षण, कला विज्ञान आदि कि जानकारी और निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।

Click here to edit the title

CASS NGO रोजगार के अवसर और साधन उपलब्ध कराता है जिसमें आपके सहयोग दान राशि से हम उपकरणों को अधिक और कम समय मै विकसित कर सकने का उद्धेश्य पूरा कर सकते है, आपके सहयोग दान राशि से किसी बेरोजगार का जीवन स्तर बदल सकता है।