सिलाई प्रशिक्षण
सिलाई-कटाई कला को सिखा कर महिलाओं के जीवन स्तर को सुधार करने का प्रयास किया जाता है जिससे महिला स्वयं से रोजगार कमा सकतीं है उनको दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ता साथ ही वह हमारे NGO पर कार्य कर सकने का अवसर भी हमारी संस्था द्वारा दिया जाता है जहा से वह अपने कार्य अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकती है यह कार्यक्रम हमारे संस्थान की सदस्यों द्वारा घर घर जाकर बताय और सिखाया भी जाता हैं आपके द्वारा दान राशि किसी महिला के जीवन के स्तर को उन्नत बना सकने मैं सक्षम है ।
Click here to edit the title
CASS NGO - महिलाओं के रोजगार के लिए साधन जैसे लघु उद्योग, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी पार्लर कोर्स सिखाया जाता है जिससे महिलाएं अपना रोजगार कमा सके किसी अन्य पर आश्रित नहीं हो साथ ही उनके रोजगार को बढावा देने के लिए लघु उद्योगों पर सरकारी लोन सुविधा भी उपलब्ध कराता है ।